Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 9 के सूक्त 31 के मन्त्र
1 2 3 4 5 6
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 9/ सूक्त 31/ मन्त्र 6
    ऋषिः - गोतमोः देवता - पवमानः सोमः छन्दः - निचृद्गायत्री स्वरः - षड्जः

    स्वा॒यु॒धस्य॑ ते स॒तो भुव॑नस्य पते व॒यम् । इन्दो॑ सखि॒त्वमु॑श्मसि ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    सु॒ऽआ॒यु॒धस्य॑ । ते॒ । स॒तः । भुव॑नस्य । प॒ते॒ । व॒यम् । इन्दो॒ इति॑ । स॒खि॒ऽत्वम् । उ॒श्म॒सि॒ ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    स्वायुधस्य ते सतो भुवनस्य पते वयम् । इन्दो सखित्वमुश्मसि ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    सुऽआयुधस्य । ते । सतः । भुवनस्य । पते । वयम् । इन्दो इति । सखिऽत्वम् । उश्मसि ॥ ९.३१.६

    ऋग्वेद - मण्डल » 9; सूक्त » 31; मन्त्र » 6
    अष्टक » 6; अध्याय » 8; वर्ग » 21; मन्त्र » 6
    Acknowledgment

    संस्कृत (1)

    पदार्थः

    (भुवनस्य पते) हे सर्वजगदीश्वर परमात्मन् ! (ते) तव (स्वायुधस्य सतः) उत्तमतया शक्त्या (इन्दो) हे परमैश्वर्यरूप ! (वयम्) वयं भवता (सखित्वम्) सौहार्दं (उश्मसि) कामयामहे ॥६॥ इति एकत्रिंशत्तमं सूक्तमेकविंशो वर्गश्च समाप्तः ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    हिन्दी (3)

    पदार्थ

    (भुवनस्य पते) हे सम्पूर्ण भुवनों के पति परमात्मन् ! (ते) तुम्हारी (स्वायुधस्य सतः) जीवित जागृत शक्ति से (इन्दो) हे परमैश्वर्य्यस्वरूप ! हम लोग तुम्हारे (सखित्वम्) मैत्रीभाव को (उश्मसि) चाहते हैं ॥६॥

    भावार्थ

    सम्पूर्ण ब्रह्माण्डों के नियन्ता और निखिल ज्ञानों के अवगन्ता परमात्मा से जो लोग मैत्री करते हैं, वे लोग इस संसार में परमानन्द का लाभ करते हैं ॥इस अभेद सम्बन्ध का नाम उपनिषदों में ‘अहंग्रह’ उपासना है और इस उपासना का पद प्रतीकोपासना से बहुत ऊँचा है। इसी अभिप्राय से कहा है कि “अहं वा त्वमसि भगवो देवते त्वं चाहमस्मि” हे भगवन् ! मैं तू और तू मेरा रूप है, इसमें कोई भेद नहीं। इस उपासना का नाम आध्यात्मिकोपासना है। इसको वेद अन्यत्र भी प्रतिपादन करता है, जैसा कि “यस्मिन्सर्वाणि भूतानि आत्मैवाभूद् विजानतः। तत्र को मोहः कः शोक एकत्वमनुपश्यतः” और आधिदैविकोपासना वह कहलाती है, जिसमें सूर्य्यचन्द्रमादि में व्यापक समझ कर परमात्मा की उपासना की जाती है कि “य आदित्ये तिष्ठन् आदित्यादन्तरो यमादित्यो न वेद यस्यादित्यः शरीरम् “ जो आदित्य इस सूर्य्य में रहता है, जिसको सूर्य्य नहीं जानता और सूर्य्य जिसका शरीरस्थानी है, वह तुम्हारा अन्तर्यामी अमृतरूप ब्रह्म है।इसी को प्रतीकोपासन नाम से कहा जाता है अर्थात् “प्रतीक उपासनं प्रतीकोपासनम्” जो प्रतीक=सूर्य्य चन्द्रादिकों में व्यापक समझ कर ब्रह्म की उपासना की जाती है, उसका नाम प्रतीकोपासन है अथवा “प्रतीकेनोपासनं प्रतीकोपासनम्” जो प्रतीक के द्वारा उपासन किया जाता है, उसको भी प्रतीकोपासन कहते हैं। जैसा कि वेदमन्त्रों द्वारा ईश्वर का उपासन किया जाता है।और जो लोग “प्रतीकस्योपासनं प्रतीकोपासनम्” इस प्रकार षष्ठीसमास करके प्रतीक अर्थात् मूर्ति की उपासना सिद्ध करते हैं, वे वेदोपनिषदों के रहस्य को नहीं जानते, क्योंकि वेदों का तात्पर्य आध्यात्मिक आधिदैविक अर्थात् आत्मा में और सूर्य्यादि दिव्य वस्तुओं में व्यापक समझ कर ब्रह्मोपासन करने का है। मृण्मयी अथवा धातुमयी किसी मूर्ति का निर्माण करके उसकी पूजा करने का नहीं ॥तात्पर्य यह है कि वेदों के आध्यात्मिक आधिदैविक और आधिभौतिक तीनों प्रकार से अर्थ करने से भी आधुनिक मूर्तिपूजा सिद्ध नहीं होती ॥आधुनिक मूर्तियाँ, जो वैदिकधर्मी अर्थात् वेदों को सर्वोपरि प्रमाण माननेवाले आर्य्य लोग बनाते हैं अथवा यों कहो कि अपने आपको हिन्दू नाम से सम्बोधन करनेवाले बना लेते हैं, वे केवल बौद्धधर्मानुयायी लोगों का अनुकरण करके बनाते हैं ॥पुष्ट प्रमाण इसके लिये यह है कि वेदाभिमानी लोगों की कोई मूर्ति भी बुद्धमूर्तियों से प्राचीन नहीं पायी जाती, किन्तु सब अर्वाचीन हैं अर्थात् नवीन हैं ॥६॥यह ३१ वाँ सूक्त और २१ वाँ वर्ग समाप्त हुआ ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    स्वायुध सोम

    पदार्थ

    [१] हे (इन्दो) = सोम ! (वयम्) = हम (ते) = तेरे (सखित्वम्) = सखित्व को, मित्रता को (उश्मसि) = चाहते हैं। हम तुझे अपने शरीर में ही सुरक्षित करते हैं । [२] जो तू (भुवनस्य पते) = पृथिवी [शरीर], अन्तरिक्ष [हृदय] व द्युलोक [मस्तिष्क] का पति स्वामी व रक्षक है। और (स्वायुधस्य) = उत्तम 'इन्द्रिय, मन व बुद्धि' रूप आयुधों [शस्त्रों] वाले (सतः) = होते हुए तेरे हम मित्र बनते हैं। सुरक्षित सोम से 'इन्द्रियाँ, मन व बुद्धि' सभी उत्तम बनते हैं। ये हमारे लिये जीवन-संग्राम में विजय को प्राप्त करानेवाले उत्तम आयुध हैं। सोम ही इन्हें ऐसा बनाता है।

    भावार्थ

    भावार्थ- सोम 'इन्द्रियों, मन व बुद्धि' रूप उत्तम आयुधों को प्राप्त कराता है, शरीर, हृदय व मस्तिष्क का रक्षण करता है । यह सोम हमें 'श्यावाश्व' गतिशील इन्द्रियाश्वोंवाला बनाता है। यह श्यावाश्व

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    अध्यात्म शासन की तुलना।

    भावार्थ

    हे (इन्दो) ऐश्वर्यवन् ! हे (स्वायुधस्य) उत्तम शस्त्र अस्त्रादि सैन्य बल के और (सतः भुवनस्य पते) उत्तम, प्राप्त लोक के पालक ! (वयम्) हम लोग (ते सखित्वम् उष्मसि) तेरे मित्र भाव की कामना करते हैं। इत्येकविंशो वर्गः॥

    टिप्पणी

    missing

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर

    गोतम ऋषिः॥ पवमानः सोमो देवता॥ छन्द:—१ ककुम्मती गायत्री। २ यवमध्या गायत्री। ३, ५ गायत्री। ४, ६ निचृद् गायत्री॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    इंग्लिश (1)

    Meaning

    O lord of the universe, excellent and blissful, we desire and pray for your friendship, eternal and imperishable wielder of supreme power of creation, protection and promotion as you are.

    इस भाष्य को एडिट करें

    मराठी (1)

    भावार्थ

    संपूर्ण ब्रह्मांडाचा नियंता व अखिल ज्ञानाचा अवगंता अशा परमेश्वराशी जे लोक मैत्री करतात ते लोक या जगात परमानंदाचा लाभ घेतात.

    टिप्पणी

    या अभेद संबंधांचे नाव उपनिषदात ‘अहंग्रह’ उपासना आहे व या उपासनेचे पद प्रतीकोपासनेपेक्षा फार उच्च आहे. याच अभिप्रायाने म्हटले आहे ‘‘अहं वा त्वमसि भगवो देवते त्वं चाहंमस्मि’’ हे भगवान! मी तू व तू = माझे रूप आहेत. यात कोणताच भेद नाही. या उपासनेचे नाव आध्यात्मिकोपासना आहे. हे वेदाने इतरत्र ही प्रतिपादित केलेले आहे. जसे ‘‘यस्मिन्सर्वाणि भूतानि आत्मैवाभूत विजानत: तत्र को मोह: क: शोक एकत्वमनु पश्यत:’’ व आधिदैविकोपासना याचा अर्थ ज्यात सूर्य चंद्र इत्यादीमध्ये व्यापक समजून परमेश्वराची उपासना केली जाते. ‘‘य: आदित्येतिष्ठन आदित्यादन्तरो यमादित्यो न वेद यस्यादित्य: शरीरम्’’ जो आदित्य या सूर्यात राहतो, ज्याला सूर्य जाणत नाही व सूर्य ज्याच्या शरीरस्थानी आहे तो तुमचा अंतर्यामी अमृतरूप ब्रह्म आहे. $ यालाच प्रतीकोपासन म्हटले जाते अर्थात ‘‘प्रतीक उपासनं प्रतीकोपासनम्’’ जे प्रतीक=सूर्य-चंद्र इत्यादीमध्ये व्यापक समजून ब्रह्माची उपासना केली जाते त्याचे नाव प्रतीकोपासन आहे किंवा ‘‘प्रतीकेनोपासनं प्रतीकोपासनम्’’ प्रतीकाद्वारे केली जाते त्यालाही प्रतीकोपासन म्हणतात. जशी वेदमंत्राद्वारे ईश्वराची उपासना केली जाते. $ जे लोक ‘‘प्रतीकस्योपासनं प्रतीकोपासनमं्’’ या प्रकारे षष्ठीसमास करून प्रतीक अर्थात मूर्तीची उपासना सिद्ध करतात ते वेदोपनिषदांच्या रहस्याला जाणत नाहीत. कारण वेदांचे तात्पर्य आध्यात्मिक, आधिदैविक, आधिभौतिक अर्थात आत्म्यामध्ये व सूर्य इत्यादी दिव्य वस्तूंमध्ये व्यापक समजून ब्रह्मोपासन करण्याचे आहे. मृण्मयी किंवा धातूमयी एखाद्या मूर्तीची निर्मिती करून तिची पूजा करण्याचा नाही. $ वेदांचे आध्यात्मिक, आधिभौतिक, आधिदैविक तिन्ही प्रकारे अर्थ करण्याने ही आधुनिक मूर्तिपूजा सिद्ध होत नाही. $ जे वैदिकधर्मी वेदांना सर्वोत्तम मानणारे लोक आधुनिक मूर्ती बनवितात किंवा स्वत:ला हिंदू नावाने संबोधणारे लोक मूर्ती बनवितात. ते केवळ बौद्धधर्मानुयायी लोकांचे अनुकरण करूनच बनवितात. $ त्यासाठी हे पुष्ट प्रमाण आहे की वेदाभिमानी लोकांची कोणतीही मूर्ती बुद्धमूर्तीपेक्षा प्राचीन दिसून येत नाही, तर सर्व अर्वाचीन नवीन आहेत. ॥६॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top