साइडबार
ऋग्वेद मण्डल - 10 के सूक्त 22 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
ऋग्वेद - मण्डल 10/ सूक्त 22/ मन्त्र 13
ऋषिः - विमद ऐन्द्रः प्राजापत्यो वा वसुकृद्वा वासुक्रः
देवता - इन्द्र:
छन्दः - निचृदनुष्टुप्
स्वरः - गान्धारः
अ॒स्मे ता त॑ इन्द्र सन्तु स॒त्याहिं॑सन्तीरुप॒स्पृश॑: । वि॒द्याम॒ यासां॒ भुजो॑ धेनू॒नां न व॑ज्रिवः ॥
स्वर सहित पद पाठअ॒स्मे इति॑ । ता । ते॒ । इ॒न्द्र॒ । स॒न्तु॒ । स॒त्या । अहिं॑सन्तीः । उ॒प॒ऽस्पृषः॑ । वि॒द्याम॑ । यासा॑म् । भुजः॑ । धे॒नू॒नाम् । न । व॒ज्रि॒ऽवः॒ ॥
स्वर रहित मन्त्र
अस्मे ता त इन्द्र सन्तु सत्याहिंसन्तीरुपस्पृश: । विद्याम यासां भुजो धेनूनां न वज्रिवः ॥
स्वर रहित पद पाठअस्मे इति । ता । ते । इन्द्र । सन्तु । सत्या । अहिंसन्तीः । उपऽस्पृषः । विद्याम । यासाम् । भुजः । धेनूनाम् । न । वज्रिऽवः ॥ १०.२२.१३
ऋग्वेद - मण्डल » 10; सूक्त » 22; मन्त्र » 13
अष्टक » 7; अध्याय » 7; वर्ग » 8; मन्त्र » 3
अष्टक » 7; अध्याय » 7; वर्ग » 8; मन्त्र » 3
Bhajan -
आज का वैदिक भजन 🙏 1129
ओ३म् अ॒स्मे ता त॑ इन्द्र सन्तु स॒त्याहिं॑सन्तीरुप॒स्पृश॑: ।
वि॒द्याम॒ यासां॒ भुजो॑ धेनू॒नां न व॑ज्रिवः ॥
ऋग्वेद 10/22/13
प्रार्थना अपने अभीष्ट की
प्रभु तुमसे करते रहें
हिन्सा रहित कल्याण के पथ पर
सदा ही चलते रहें
स्वार्थ रहित निष्काम कर्म की
प्रार्थना तुमसे हम करते
अन्त:करण की प्रणत प्रार्थना
तुम्हरे हृदय तक पहुँच सके
ऐसी कृपा करो सत्य प्रार्थना
भी क्रियान्वित होती रहे
हिन्सा रहित कल्याण के पथ पर
सदा ही चलते रहें
जैसे गोस्वामी धेनु से
अमृत दुग्ध को प्राप्त करें
प्रमित प्रार्थनाएँ धेनु सम
हमें अभीष्ट को दिया करें
करें ना हम कोई अनिष्ट
अनैतिक स्वार्थ लिए
हिन्सा रहित कल्याण के पथ पर
सदा ही चलते रहें
प्रार्थना प्रशस्त करते करते
कर्म प्रशस्त भी किया करें
सात्विक भोग मिले जो तुमसे
याज्ञिक दान भी किया करें
वज्रवाले इन्द्र हरि !
हमें हिन्सा रहित करें
हिन्सा रहित कल्याण के पथ पर
सदा ही चलते रहें
प्रार्थना अपने अभीष्ट की
प्रभु तुमसे करते रहें
हिन्सा रहित कल्याण के पथ पर
सदा ही चलते रहें
रचनाकार व स्वर :- पूज्य श्री ललित मोहन साहनी जी – मुम्बई
रचना दिनाँक :- १२.९.२०२१ २३.३० रात्रि
राग :- आसावरी
गायनसमय दिनका द्वितीय प्रहर, ताल कहरवा 8 मात्रा
शीर्षक :- हे शक्तिमय ! 🎧भजन 708 वां
*तर्ज :- *
726-00127
अभीष्ट = चाहा हुआ, अभिप्रेत, अभिलषित वस्तु, मनोरथ
प्रणत = विनम्र,
गोस्वामी = ग्वाला
धेनु = गाय
अनिष्ट = अवांछित, अशुभ, अहित, अमङ्गल
प्रशस्त = श्रेष्ठ
वसु = बसाने वाले
Vyakhya -
प्रस्तुत भजन से सम्बन्धित पूज्य श्री ललित साहनी जी का सन्देश :-- 👇👇
हे शक्तिमय !
हे प्रभु !हम तुमसे शुभ ही प्रार्थना कर रहे हैं। हम तुमसे जो प्रार्थनाएं कर रहे हैं वह सर्वथा हिंसा रहित हैं।वह किसी का अनिष्ट चाहने वाली नहीं हैं। वह सदा सबके सब प्रकार से भले की ही कामना करने वाली हैं। और यह प्रार्थना है हमारे सच्चे दिल से निकली हैं। निर्मल अंतः करण से निकली हैं। अतः यह अवश्य तुम्हें समीपता से स्पर्श करनेवाली हैं।तुम्हारे हृदय तक पहुंचने वाली हैं। हे परमेश्वर! हमारी ऐसी प्रार्थनाओं को तुम अवश्य सत्य करो।क्रियान्वित करो। जैसे दूध देने वाली 'धेनु' (गाय)से गोस्वामी दूध आदि नाना भोगों को प्राप्त करता है। उसी प्रकार हमारी यह प्रार्थना है ,धेनु होकर हमें भोगों से अभीष्ट फलों से परिपूरित कर दें। अपनी इन प्रार्थना शओं से हम जो जो क्रिया व फल रूप भोग चाह रहे हैं, उन्हें हम अवश्य प्राप्त कर लें, उसके हे वज्रवाले !हे शक्तिमय! तुमसे की गई और तुम से हिंसाहीन तथा हृदय स्पर्शी रूप से की गई यह हमारी प्रार्थनाएं कैसे निष्फल हो सकती हैं ?कैसे असत्य या अपूर्ण रह सकती हैं?
इस भाष्य को एडिट करें