Loading...
अथर्ववेद के काण्ड - 5 के सूक्त 9 के मन्त्र
मन्त्र चुनें
  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड {"suktas":143,"mantras":958,"kand_no":20}/ सूक्त 9/ मन्त्र 1
    ऋषिः - ब्रह्मा देवता - वास्तोष्पतिः छन्दः - दैवी बृहती सूक्तम् - आत्मा सूक्त
    0

    दिवे॒ स्वाहा॑ ॥१॥

    स्वर सहित पद पाठ

    दि॒वे । स्वाहा॑ ॥९.१॥


    स्वर रहित मन्त्र

    दिवे स्वाहा ॥१॥

    स्वर रहित पद पाठ

    दिवे । स्वाहा ॥९.१॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 5; सूक्त » 9; मन्त्र » 1
    Acknowledgment

    हिन्दी (4)

    पदार्थ

    (दिवे) प्रकाशमान परमेश्वर के लिये (स्वाहा) सुन्दर वाणी ॥१॥

    टिप्पणी

    १−(दिवे) प्रकाशमानाय परमात्मने (स्वाहा) अ० २।१६।१। सुवाणी प्रार्थना ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    त्रिलोकी का विजेता 'ब्रह्मा'

    पदार्थ

    १. ब्रह्मा प्रभु से प्रार्थना करता है कि मैं दिवे-अपने मस्तिष्करूप घलोक के लिए मस्तिष्करूप धुलोक के पूर्ण स्वास्थ के लिए स्वाहा-आपके प्रति अपना समर्पण करता हूँ।

    भावार्थ

    ब्रह्मा वही है जिसने त्रिलोकी का विजय करके अपने को ब्रह्मलोक की प्राप्ति के योग्य बनाया है। तीनों लोकों की उन्नति समानरूप से अपेक्षित है। यही भाव क्रम-विपर्यय से सूचित किया गया है।

    इस भाष्य को एडिट करें

    भाषार्थ

    (दिवे स्वाहा) द्युलोक के लिए आहुति हो । (पृथिव्यै स्वाहा) पृथिवी के लिए आहुति हो । (अन्तरिक्षाय स्वाहा) अन्तरिक्ष के लिए आहुति हो।

    टिप्पणी

    [आरोह-कम से मन्त्र-क्रम चाहिए, यथा पृथिव्यै स्वाहा, अन्तरिक्षाय स्वाहा, दिवे स्वाहा, यह लोकक्रम१ है। व्यक्ति निज "अल्पकायिक" स्वरूप को "विश्वकायिक" स्वरूप में लीन करना चाहता है [मन्त्र ७] । वह पहले पृथिवी में निज पार्थिव स्वरूप को लीन करता है, वह पृथिवी को निज पार्थिव-काय समझता है। तदनन्तर अन्तरिक्ष में निज सूक्ष्म-देह को लीन करता है, अन्तरिक्ष को निज सुक्ष्म-देह वह समझता है। तदनन्तर दिव् में निज कारण-देह को लीन करता है, दिव को निज कारण-देह वह समझता है। यह है आरोह-क्रम, नीचे से ऊपर की ओर आरोहण करना। मन्त्रों में स्वाहा द्वारा अग्नि में आहुति देना अभिप्रेत नहीं, अपितु निज त्रिविध-देह को त्रिविध-लोकों में लीन करना अभिप्रेत है।] [१. आरोहक्रम से मन्त्रक्रम चाहिए "पुथिव्यै स्वाहा, अन्तरिक्षाय स्वाहा दिवे स्थाहा" तथा प्रत्यवरोहक्रम से मन्त्रक्रम चाहिए 'दिवे स्वाहा, अन्तरिक्षाय स्वाहा, पृथिव्यै स्वाहा', परन्तु दोनों क्रमों में मन्त्रक्रमों में विपर्यय हुआ है।]

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    स्वास्थ्य लाभ का उपाय।

    भावार्थ

    स्वास्थ्य लाभ करने का उपदेश करते हैं। (दिवे स्वाहा) द्यौ-सूर्य के लिये यह उत्तम आहुति समर्पित करता हूं। वह मुझे अपने शुद्ध जीवनप्रद प्रकाश से आरोग्यता प्रदान करे।

    टिप्पणी

    missing

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर

    ब्रह्मा ऋषिः। वास्तोष्पतिर्देवता। १, ५ देवी बृहत्यौ। २, ६ देवीत्रिष्टुभौ। ३, ४ देवीजगत्यौ। ७ विराडुष्णिक् बृहती पञ्चपदा जगती। ८ पुराकृतित्रिष्टुप् बृहतीगर्भाचतुष्पदा। त्र्यवसाना जगती। अष्टर्चं सूक्तम्॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    इंग्लिश (4)

    Subject

    Well Being of Body and Soul

    Meaning

    Vastu is a house. Vastoshpati is master of the house. The human body is a house (Aitareya Upanishad. 1, 2 and Atharva-veda 10, 2, 31-32), the soul is the master of this house. And the master has to be its protector too. Vastu here may also be interpreted as the house or apartment in which we live with the family. The house owner too is the master and protector of the house. The body should be healthy for the soul. So too the house should be healthful for the family. And nature is the health-giver to both the body and the home. Vastu in this sukta may be interpreted in both senses, of the body and the home. Reference may also be made to Rgbeda 7, 54 and 55). Homage to the sun for health and light, in truth of thought, word and deed in faith.

    इस भाष्य को एडिट करें

    Subject

    Vastospatih

    Translation

    I dedicate it to sky. -

    इस भाष्य को एडिट करें

    Translation

    We appreciate the Heavenly region. 2. We appreciate the earth.

    इस भाष्य को एडिट करें

    संस्कृत (1)

    सूचना

    कृपया अस्य मन्त्रस्यार्थम् आर्य(हिन्दी)भाष्ये पश्यत।

    टिप्पणीः

    १−(दिवे) प्रकाशमानाय परमात्मने (स्वाहा) अ० २।१६।१। सुवाणी प्रार्थना ॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top