साइडबार
ऋग्वेद मण्डल - 7 के सूक्त 66 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
ऋग्वेद - मण्डल 7/ सूक्त 66/ मन्त्र 9
ते स्या॑म देव वरुण॒ ते मि॑त्र सू॒रिभि॑: स॒ह । इष॒ स्व॑श्च धीमहि ॥
स्वर सहित पद पाठते । स्या॒म॒ । दे॒व॒ । व॒रु॒ण॒ । ते । मि॒त्र॒ । सू॒रिऽभिः॑ । स॒ह । इष॑म् । स्वरिति॑ स्वः॑ । च॒ । धी॒म॒हि॒ ॥
स्वर रहित मन्त्र
ते स्याम देव वरुण ते मित्र सूरिभि: सह । इष स्वश्च धीमहि ॥
स्वर रहित पद पाठते । स्याम । देव । वरुण । ते । मित्र । सूरिऽभिः । सह । इषम् । स्व१रिति स्वः । च । धीमहि ॥ ७.६६.९
ऋग्वेद - मण्डल » 7; सूक्त » 66; मन्त्र » 9
अष्टक » 5; अध्याय » 5; वर्ग » 9; मन्त्र » 4
अष्टक » 5; अध्याय » 5; वर्ग » 9; मन्त्र » 4
पदार्थ -
पदार्थ = हे ( वरुण देव ) = अति श्रेष्ठ स्वीकरणीय देव! ( ते स्याम ) = हम आपके ही होवें ( मित्र ) = हे सबसे प्रेम करनेवाले मित्र ! ( सूरिभिः सह ) = विद्वानों के साथ आपके उपासक होवें ( इषम् ) = अभिलषित धन धान्य ( स्वः च ) = प्रकाश और नित्य सुख को ( धीमहि ) = प्राप्त होवें ।
भावार्थ -
भावार्थ = हे परमात्म देव ! हम पर कृपा करें कि हम आपके ही प्रेमी भक्त स्तुतिगायक और माननेवाले होवें । केवल हम ही नहीं किन्तु, विद्वानों और बान्धव मित्रों के साथ, हम आपके प्रेमी भक्त होवें । भगवन् ! आपकी कृपा से हम, धन धान्य और ज्ञान को प्राप्त होकर नित्य सुख को भी प्राप्त करें ।
इस भाष्य को एडिट करें