Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 130

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 130/ मन्त्र 9
    सूक्त - देवता - प्रजापतिः छन्दः - प्राजापत्या गायत्री सूक्तम् - कुन्ताप सूक्त

    आम॑णको॒ मण॑त्सकः ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    आम॑णक॒: । मण॑त्सक: । १३०.९॥


    स्वर रहित मन्त्र

    आमणको मणत्सकः ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    आमणक: । मणत्सक: । १३०.९॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 130; मन्त्र » 9

    पदार्थ -
    (आमणकः) उपदेश करनेवाला और (मणत्सकः) विद्वानों में शक्तिमान् होकर ॥९॥

    भावार्थ - मनुष्य शरीर और आत्मा से बलवान् होकर भूमि की रक्षा और विद्या की बढ़ती करें ॥७-१०॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top