Loading...

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 14/ सूक्त 1/ मन्त्र 13
    सूक्त - आत्मा देवता - अनुष्टुप् छन्दः - सवित्री, सूर्या सूक्तम् - विवाह प्रकरण सूक्त

    सू॒र्याया॑वह॒तुः प्रागा॑त्सवि॒ता यम॒वासृ॑जत्। म॒घासु॑ ह॒न्यन्ते॒ गावः॒ फल्गु॑नीषु॒व्युह्यते ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    सू॒र्याया॑: । व॒ह॒तु । प्र । अ॒गा॒त् । स॒वि॒ता । यम् । अ॒व॒ऽअसृ॑जत् । म॒घासु॑ । ह॒न्यन्ते॑ । गाव॑: । फल्गु॑नीषु । वि । उ॒ह्य॒ते॒ ॥१.१३॥


    स्वर रहित मन्त्र

    सूर्यायावहतुः प्रागात्सविता यमवासृजत्। मघासु हन्यन्ते गावः फल्गुनीषुव्युह्यते ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    सूर्याया: । वहतु । प्र । अगात् । सविता । यम् । अवऽअसृजत् । मघासु । हन्यन्ते । गाव: । फल्गुनीषु । वि । उह्यते ॥१.१३॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 14; सूक्त » 1; मन्त्र » 13

    पदार्थ -

    १. (सूर्यायाः वहतु प्रागात्) = सूर्या का दहेज [गाय के रूप में दिया जानेवाला सामान] आज गया है। (सविता) = सूर्या के जन्मदाता पिता ने (यम् अवासजत्) = जिसको दिया है या भेजा है। (मघास) = मघा नक्षत्र में (गाव: हन्यन्ते) = दहेज के रूप में दी जानेवाली गौएँ भेजी जाती हैं [हन् गतौ] और (फल्गुनीषु) = फल्गुनी नक्षत्र में (पर्युह्यते) = कन्या का विवाह कर दिया जाता है। २. मघा नक्षत्रवाली पूर्णिमा माघी कहलाती है और फल्गुनी नक्षत्रवाली पूर्णिमा फाल्गुनी। एवं विवाह से एक मास पूर्व गोदान-विधि सम्पन्न हो जाती है। ये गौ इसलिए दी जाती है कि गुरुकुल में शिक्षित होनेवाला यह तपःकृश युवक गोदुग्ध से आप्लावित शरीरवाला हो जाए।

    भावार्थ -

    गोदान-विधि विवाह से एक मास पूर्व सम्पन्न हो जाती है।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top