Loading...

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 14/ सूक्त 2/ मन्त्र 18
    सूक्त - आत्मा देवता - त्रिष्टुप् छन्दः - सवित्री, सूर्या सूक्तम् - विवाह प्रकरण सूक्त

    अदे॑वृ॒घ्न्यप॑तिघ्नी॒हैधि॑ शि॒वा प॒शुभ्यः॑ सु॒यमा॑ सु॒वर्चाः॑। प्र॒जाव॑तीवीर॒सूर्दे॒वृका॑मा स्यो॒नेमम॒ग्निं गार्ह॑पत्यं सपर्य ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    अदे॑वृऽघ्नी । अप॑तिऽघ्नी । इ॒ह । ए॒धि॒ । शि॒वा । प॒शुऽभ्य॑: । सु॒ऽयमा॑ । सु॒ऽवर्चा॑: । प्र॒जाऽव॑ती । वी॒र॒ऽसू: । दे॒वृऽका॑मा । स्यो॒ना । इ॒मम् । अ॒ग्निम् । गार्ह॑ऽपत्यम् । स॒प॒र्य॒ ॥२.१८॥


    स्वर रहित मन्त्र

    अदेवृघ्न्यपतिघ्नीहैधि शिवा पशुभ्यः सुयमा सुवर्चाः। प्रजावतीवीरसूर्देवृकामा स्योनेममग्निं गार्हपत्यं सपर्य ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    अदेवृऽघ्नी । अपतिऽघ्नी । इह । एधि । शिवा । पशुऽभ्य: । सुऽयमा । सुऽवर्चा: । प्रजाऽवती । वीरऽसू: । देवृऽकामा । स्योना । इमम् । अग्निम् । गार्हऽपत्यम् । सपर्य ॥२.१८॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 14; सूक्त » 2; मन्त्र » 18

    पदार्थ -

    १. हे वधु ! तू (इह) = इस घर में (अदेवृघ्नी अपतिघ्नी ऐधि) = देवरों व पति को नष्ट करनेवाली न होती हुई फूल-फल, अर्थात् तेरा व्यवहार भाइयों में कटुता पैदा न कर दे। परस्पर झगड़ते हुए वे अपने आयुष्य को कम न कर बैठे। (पशुभ्यः शिवा) = घर के गवादि पशुओं के लिए भी कल्याण करनेवाली होना-उन सबका भी पूरा ध्यान करना। (सुयमा सुवर्चा:) = तू उत्तम संयमवाली और परिणामत: उत्तम वर्चस्वाली बनना। २. संयम व सुवर्चस् जीवनबाली तू (प्रजावती) = उत्तम सन्तानवाली, (वीरसूः) = वीरों को ही जन्म देनेवाली बनना। 'कोई भी सन्तान निर्बल न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखना। (देवृकामा) = पति के भाइयों के साथ भी मधुर व्यवहारवाली और इसप्रकार (स्योना) = घर में सुख को बढ़ानेवाली बनना। घर में सुख की वृद्धि के हेतु से ही तुने (इमं गार्हपत्यं आग्निं सपर्य) = इस गार्हपत्य अग्नि का पूजन करना-भोजन के परिपाक आदि की व्यवस्था का पूरा ध्यान करना।

    भावार्थ -

    गृहपत्नी घर में कलह का कारण न बने, गवादि पशुओं का भी ध्यान करे। संयत जीवनवाली व वर्चस्विनी हो। उत्तम सन्तान को जन्म देती हुई घर में सुख-वृद्धि का कारण बने। भोजन के परिपाक को 'गाईपत्य अग्नि में यज्ञ' रूप समझे। इस यज्ञ को सम्यक् करती हुई सबके स्वास्थ्य को सिद्ध करे।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top